Breaking News

बारा में अपना दल एस प्रत्याशी वाचस्पति के लिए महिलाओं ने झोंकी ताकत : सुधा गुप्ता

शंकरगढ़(प्रयागराज) प्रयागराज जिले के बारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल एस व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति का जनसंपर्क जोरों पर है । महिलाओं ने भी ताकत झोंक दी हैं । सुधा गुप्ता नामित सभासद नगर पंचायत शंकरगढ़ की अगुवाई में महिलाओं की टोली गांव – गांव जाकर डबल इंजन की सरकार की नीतियों को बता कर एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रही है । बारा विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान है । ऐसे में प्रचार के लिए तीन दिन शेष बचे हैं । सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । बारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी दल अपना दल एस व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति के समर्थन में महिलाओं की टोली प्रचार अभियान में जुट गई है । बारा विधानसभा के प्रत्येक गांव – गांव में पहुंचकर महिलाएं लोगों से भजपा सहयोगी दल अपना दल के प्रत्याशी वाचस्पति के लिए वोट मांग रही हैं । भाजपा शासनकाल में कानून व्यवस्था ,महिला सुरक्षा ,क्षेत्र का विकास आदि की बेहतरीन सुविधा का हवाला देकर जन सहयोग मांगा जा रहा है । बारा विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए भी महिलाएं जनता से अपील कर रही हैं । वहीं पूर्व में सपा और बसपा शासन काल को याद दिलाते हुए जमकर बरसी । कहा की दलित, पिछड़ों औरअल्पसंख्यकों को सपा ,बसपा सिर्फ वोट बैंक मजबूत करने के लिए याद करती है । बाकी सपा, बसपा के शासनकाल में दलितों और पिछड़ों का कितना भला किया है शायद यह हर मतदाता जान रहा है । ऐसे में मतदाताओं को चाहिए कि वह मतदान के दिन अपने बूथों में पहुंचकर मतदान करें । जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके । इस दौरान सुधा गुप्ता नामित सभासद नगर पंचायत शंकरगढ़ , शालनी श्रीवास्तव , सोनी श्रीवास्तव , सुषमा , सुनीता आदि दर्जनों महिलाएं मजूद रही ।