Breaking News

बहुजन समाज पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती है :आशीष कुमार आर्य

संजय श्रीवास्तव
अयोध्या-भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर बसपा नेता व वैश्य भाईचारा के सेक्टर  कोऑर्डिनेटर एडवोकेट आशीष कुमार आर्य ने भाजपा की सदस्यता ली।ये सदस्यता भारतीय जनता पार्टी के ज्वाइंट कमेटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी कांत बाजपेई ने पार्टी का झंडा देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।राजनीति में लगभग 15 वर्षों से सक्रिय आशीष कुमार आर्य ने बसपा के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। वैश्य नेता व्यापारियों के पक्ष में हमेशा रहने और कार्य करने के लिए 2010 में उन्हें “वैश्य रत्न” सम्मान से भी सम्मानित किया गया.इस दौरान अयोध्या पहुंचे आशीष कुमार आर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा भारतीय जनता पार्टी में आने का प्रमुख उद्देश्य यह है की बहुजन समाज पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती है. मैं वैश्य समाज का नेता हूं और बसपा में वैश्य समाज की अनदेखी हुई है. लेकिन मोदी और योगी सरकार की नीतियां वैश्य समाज से मेल खाती है।इस सरकार में भ्रष्टाचार और जनता का शोषण कम हुआ है। भाजपा सरकार वैश्य समाज और पिछड़ों के लिए अच्छा कार्य कर रही है. हमारी उत्तर प्रदेश की जनता से यही अपील है कि अगर हिंदुत्व को जीवित रखना है, अपराध को नियंत्रण करना है तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी।आज पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है और योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है.