Breaking News

प्रदेश भर में शनिवार व रविवार के लॉकडाउन में हर गली मोहल्ले में होगा सैनिटाइजेशन

लखनऊ। नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में आज बड़ी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। जिसमें 43 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी व प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष जुड़े। वर्चुअल बैठक में नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता की जाएगी। कूड़ा उठाने वाले वाहनों में स्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरुक किया जाएगा। वहीं उन्होंने नगर  पालिकाओं में हर जगह कंट्रोल रूम बनाने को कहा, जिससे जहां जहां सैनिटाइजेशन, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए शिकायत आए उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
श्री टंडन ने प्रदेश भर के निकायों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे विभागीय कार्यों का जायजा लिया। मा. मंत्री जी ने कहा कि हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा का भी पूर्णतया ध्यान रखा जाए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेतन को समय पर दिये जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मा. मंत्री जी ने कहा कि जिन सफाई कर्मियों ड्यूज बाकी है उन्हें जल्द से जल्द क्लीयर किये जाये। नगर विकास मंत्री जी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सुबह शाम सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए, कंटेनमेंट जोन से निकलने वाले कूड़ों का उचित निस्तारण करने व सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन व सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्ज व पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए व समय पर वेतन व बकाया भुगतान करने के निर्देश। इसके अलावा सैनिटाइजेशन में सोडियम हाइड्रोक्लोलाइड की अनुमन्य मात्रा रखने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री ने आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी नगर निगमों को टाइम लाइन बनाकर नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव वाले स्थलों को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने को कहा। सभी नगर पालिकाओं में हेल्प डेस्क बनाई जाए। प्रदेश कार्यालय में थर्मल स्कैनर लगाए जाए, जो भी कार्यालय में आए उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाए। जिससे कोविड संक्रमण से बचाव हो सके। इसके अलावा सफाई वाहन व अन्य कार्यों में प्रयुक्त वाहनों पर साउंड सिस्टम लगाया जाए। जिससे कोविड 19 से बचाव को लेकर व्यपाक प्रचार प्रसार किया जाए। हर जगह सैनिटाइजेशन व फागिंग की जाए।
इसके अलावा मानक के अनुसार शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जाए। वर्चुअल बैठक के दौरान मा. नगर विकास मंत्री ने सभी नगर पालिकाओं के मा. अध्यक्ष से शासन की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने एक-एक करके सभी से उनकी समस्या के बारे में चर्चा की। बैठक में कहां कितने कंटेनमेंट जोन हैं, उसे लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं, कितने फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ है आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मा. मंत्री जी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के मुख्य बिंदु
ऽ दो दिवसीय शनिवार और रविवार लॉक डाउन के दिन, विशेष सैनीटाइजेशन अभियान चलाया जाए।
ऽ कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता की जाए।
ऽ सैनिटाइजेशन में सोडियम हाइपोक्लोराइट की मात्रा का ध्यान रखें।
ऽ संक्रमित इलाकों से निकलने वाले कूड़ों का कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक उचित निस्तारण होना चाहिए।
ऽ वॉर्डों में गली-गली सैनिटाइजेशन करवाया जाए, बाजारों में विशेष तौर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए।
ऽ फ्रंटलाइन वर्कर्स व सफाई कर्मियों को समय पर वेतन मिले, आउट सोर्स में तैनात सभी कर्मचारियों को वेतन को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।
ऽ निगरानी समितियों को पर्याप्त उपकरण मुहैया करवाएं जाये जिससे समिति के सदस्यों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े
ऽ सभी लोग निगरानी समितियों के साथ समन्वय बनाकर रखें। मोहल्ला निगरानी समितियों की क्रियाशीलता एवं कार्यों का पालन करें।
ऽ सभी वार्डों में निगरानी समितियां सक्रिय हो, किसी भी प्रकार की सूचना तेजी के साथ पहुंचे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
ऽ पेयजल की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाये, नालों की डीसिलटिंग की जाये और जलभराव की समस्या दूर किया जाये
वर्चुअल बैठक में सचिव नगर विकास विभाग श्री अनिल कुमार एवं श्री अनुराग यादव, नगरीय निकाय निदेशालय की निदेशक श्रीमती शकुन्तला गौतम, विशेष सचिव नगर विकास विभाग श्री इंद्रमणि त्रिपाठी सहित 43 नगर पालिकाओं के चेयरमैन व ईओ जुड़े रहे।

आप स्वस्थ रहें, यही सबसे बड़ा मंत्र है-राज्यमंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ठेला, पटरी व्यवसाय समिति के माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य डॉ0 नीलकंठ तिवारी द्वारा वाराणसी जनपद के ठेला, पटरी दुकानदारों से वर्चुअल वार्ता की गयी। वार्ता में राज्यमंत्री ने समस्त ठेला, पटरी दुकानदारों की हौसला अफजाई करते हुए, कोरोनाकाल में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रसंशा की। पिछले कोरोना लहर के मुकाबले इस कोरोना लहर को ज्यादा खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सतर्कता से समझौता नही करना है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री न बेंचे।
डॉ0 तिवारी ने बताया कि इस आपदा की स्थिति में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बचाव के हर सम्भव कार्य किये जा रहे हैं। बचाव कार्यो के क्रम में देश मे पिछले एक वर्ष में काफी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिसमे वैक्सीन तैयार कर, विश्व के सबसे बड़े अभियान के तहत हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना, पीपीई किट व मास्क का निर्माण इत्यादि कार्य किये गये हंै। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में ऑक्सीजन की 1000 गुना बढ़ी मांग के सापेक्ष नए आॅक्सीजन प्लांट के निर्माण करने का प्रदेश सरकार का फैसला इस बदलाव को प्रमाणित करता है। उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में आॅक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उनके विधायक निधि से जल्द ही कबीरचैरा अस्पताल में एक आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य हेतु पत्र जारी किया जा चुका है। उन्होंने सभी ठेला, पटरी दुकानदारों  को हर वक्त सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

ई-पुरस्कार में उत्तर प्रदेश राज्य को देश भर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष पंचायतीराज, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल, 2021 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों के माध्यम से प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली त्रिस्तरीय पंचायतों को उनके कार्यों के लिए निर्धारित चयन मानकों के अनुसार पुरस्कृत किया जाता है। इस पुरस्कार का उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना, ग्राम विकास को बढ़ावा देना और किसानों के हितों को बढ़ावा देना है।
यह जानकारी निदेशक, पंचायतीराज श्रीमती किंजल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ई-पुरस्कार प्रदेश की पंचायतों द्वारा डिजिटल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ई-पुरस्कार में उत्तर प्रदेश राज्य को देश भर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीन दयाल पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के अंतर्गत इस वर्ष 02 जिला पंचायतों-हापुड़ व शामली को चयनित किया गया है, जिसमें प्रत्येक को रू0 50 लाख की धनराशि से सम्मानित किया गया जायेगा। 04 क्षेत्र पंचायतों-बर्डपुर जनपद-सिद्धार्थनगर, क्षेत्र पंचायत-नवाबगंज जनपद-उन्नाव, क्षेत्र पंचायत-फिरोजाबाद जनपद-फिरोजाबाद एवं क्षेत्र पंचायत-चमरौन जनपद-रामपुर को चयनित किया गया है, जिसमें प्रत्येक को रू0 25 लाख की धनराशि से सम्मनित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 29 ग्राम पंचायतों को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।
निदेशक, पंचायतीराज ने बताया कि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार श्रेणी में ग्राम पंचायत-साहबपुर, जनपद-प्रतापगढ़ को चयनित किया गया है। जिसमें रू0 10 लाख की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार श्रेणी में ग्राम पंचायत-कामेट जनपद-इटावा को चयनित किया गया है। जिसमें रू0 05 लाख की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाल मैत्रिक ग्राम पंचायत पुरस्कार के तहत इस पुरस्कार श्रेणी में ग्राम पंचायत-अकबरपुर, जनपद-जालौन को चयनित किया गया है। जिसमें रू0 05 लाख की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी पुरस्कार प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 24 अप्रैल, 2021 ‘‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’’ के अवसर पर वर्चूअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किये जाएगें।

नवनियुक्त और स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए:  डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी

लखनऊ। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंतर्जनपदीय शिक्षक स्थानांतरण में एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित शिक्षकों को कई जनपदों में लास्ट पे-सर्टिफिकेट (एलपीसी) न मिलने के कारण स्थानांतरित जनपदों में उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है, इसलिए इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र एलपीसी भेजें ताकि जो शिक्षक ट्रांसफर होकर आए हैं उनका वेतन मिलना शुरू हो जाए।
श्री डाॅ0 द्विवेदी ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में तेजी लायी जाए और सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करके उनका वेतन निर्गत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलों के अंदर शिक्षकों के जो समायोजन/स्थानांतरण की प्रक्रिया है उसकी तैयारी की जाए और आचार संहिता के तुरंत बाद उसे भी पूरा किया जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा सुश्री रेणुका कुमार, सचिव श्री रणवीर प्रसाद, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद, निदेशक डॉ. सर्वेंद्र बहादुर विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद श्री प्रताप सिंह बघेल उपस्थित रहें।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत रु० 26 हजार करोड़ आवंटन के लिए प्रधानमंत्री जी को व्यक्त किया आभार
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोरोना के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मई व जून महीने  तक 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के निर्णय का स्वागत किया है और इस हेतु रू० 26 हजार करोड़  के आवंटन किये जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया  है। श्री मौर्य ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित इस योजना से गरीबों व जरूरतमंद लोगो को काफी राहत मिलेगी।