Breaking News

पुलिस ही उड़ा रही कोविड-19 की धज्जियां

संभल । रजपुरा थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान ,गड़मान्य लोगों के साथ आगामी होली नशिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए बैठक की l लेकिन बैठक करते समय स्वयं थाना प्रभारी कोविड-19 लाइन का पालन करना भूल गए l जहां एक और प्रशासन कोविड-19 पालन करने की जनता से अपील कर रहा है वही रजपुरा थाने के इंचार्ज आमजन के साथ कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं l कुलदीप सिंह ने कहा रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी अशांति फैलाने वाले तत्वों के बारे में किसी नागरिक को जानकारी हो तो उनका नाम नोट कराएं l महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र में स्थापित शिव मंदिरों के आने जाने की रास्ताओं के विषय में यदि कहीं रुकावट है तो उसे भी बताएं होली व शिवरात्रि में शरारती तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करें तो उनके नाम वारे में जानकारी प्रशासन को दें ,इसमें क्षेत्र के समस्त प्रधान व सम्मानित व्यक्ति पुलिस की मदद करें l मौके पर जहानपुर के प्रधान खुशीराम सिंह ने कहा हमारे यहां पर भोले बाबा का मंदिर है जहां पर शिवरात्रि का मेला लगता है वहां जाने वाली गांव से लिंक रोड पर दोनों तरफ से पानी भरा हुआ है l वह सड़क दलदल में तब्दील हो गई है इसी बीच उमेदपुर गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरि बाबा को जाने वाले शिव मंदिर पर जो गांव का मेन रास्ता है वह भी रास्ता कीचड़ दलदल में तब्दील हो गया है lमहा शिवरात्रि वाले दिन उस रास्ते पर अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा कुलदीप सिंह ने इन दोनों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए उपजिला अधिकारी के लिए पत्र लिखा l जिससे रास्ता सही हो सके क्षेत्र के समस्त प्रधानों ने कहा होली शिवरात्रि पर अप्रिय घटना होने की कोई जानकारी नहीं है l मौके पर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह डीएसएम. चौकी इंचार्ज जितेंद्र चौधरी चौकी इंचार्ज गवाँ राममेंहर सिह समस्त पुलिस बल व खुशीराम सिंह सुनील यादव चरण सिंह यादव रवि कुमार कल्याण सिंह रामप्रसाद राजेंद्र सिंह मनोज कुमार वेद वसु आर्य नीरज कुमार शोपाली सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित रहे