Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत म्यांमार की सीमाएं ही नहीं भावनाएं भी जुड़ी हैं

म्यांमार। पीएम नरेंद्र मोदी म्यांमार में भारतीय समुदाय को कर रहे हैं संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि यंगून वह पवित्र धरती है जिसने बुद्ध को सहेजा भारत म्यांमार की सीमाएं ही नहीं भावनाएं भी जुड़ी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि म्यांमार पूरी दुनिया में अपनी विरासत के लिए मशहूर है. उन्होंने भारतीय समुदाय को कहा कि यहां मैं एक ही जगह भारत की संस्कृति और परंपरा देख रहा हूं. इस मौके पर उन्होंने सुभाष चंद्र बोस का भी जिक्र किया. पीएम ने इसके साथ कहा कि उनकी सरकार देश हित में कड़े और बड़े फैसले लेने से नहीं घबराती है.

पीएम के भाषण की खास बातें 

-यंगून वह पवित्र धरती है जिसने बुद्ध को सहेजा

-भारत म्यांमार की सीमाएं ही नहीं भावनाएं भी जुड़ी हैं

-म्यांमार अपनी विरासत के लिए दुनिया भर में मशहूर

-यहीं बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

-यहां बालगंगाधर तिलक ने गीता रहस्य की रचना की

-भारतीयों ने दुनिया में योग को फैलाया

-जब योग की बात आती है तो भारत याद आता है

-किसी अन्य देश के विदेश मंत्री विदेश में बसे अपने लोगों की दुख दर्द के लिए इतने एक्टिव हैं जितनी सुषमा स्वराज हैं

-पूरी दुनिया में किसी भारतीय को किसी तरह की समस्या होती है कि तो वह ट्विटर पर सुषमा जी से संपर्क करते  हैं और उनकी समस्या का समाधान हो जाता है

-हम भारत को गरीबी, जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ देश बनाकर ही रहेंगे

-बेईमानी के पैसे की ताकत यह होती है कि यह कहां से आ रहा है कहां जा रहा है कुछ पता नहीं  चलता  नोटबंदी के बाद ऐसे लाखों लोगों का पता चला है जिनके एकाउंट में करोड़ों रुपए जमा है लेकिन उन्होंने कभी रिटर्न नहीं भरा है

-जीएसटी से भी देश में ईमानदारी के साथ कारोबार करने का माहौल तैयार हो रहा है.

-हम देश के हित में बड़े और कड़े फैसले लेने से जरा भी घबराते नहीं हैं, क्योंकि हमारे लिए दल से बड़ा देश है

-चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, या जीएसटी, या नोटबंदी हो हमने हर फैसला बिना डर और संकोच के लिया है

म्यामांर के नागरिकों को मुफ्त वीजा देने की घोषणा

भारतीय समुदाय को संबोधित करने से पहले मोदी ने म्यांमार के नागरिकों को मुफ्त वीजा प्रदान करने की घोषणा की. मोदी ने यह घोषणा म्यामां की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के साथ यहां व्यापक वार्ता के बाद अपने संयुक्त मीडिया बयान में की. मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हमने म्यामां के उन सभी नागरिकों को मुफ्त वीजा देने का निर्णय किया है जो भारत की यात्रा करना चाहते हैं.’’

उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत ने म्यामां के 40 नागरिकों को रिहा करने का निर्णय किया है जो वर्तमान समय में भारत की विभिन्न जेलों में बंद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही म्यामां में अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पाएंगे.’’ मोदी ने कहा कि म्यामां द्वारा चुनौतियों का सामना किये जाने के बीच भारत उसके साथ खड़ा है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि भविष्य में हम परस्पर लाभ के लिए एक मजबूत एवं नजदीकी साझेदारी निर्मित करने के लिए काम करेंगे.’’ इससे पहले प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान मोदी ने कहा, ‘‘हम अपने सबका साथ सबका विकास पहल के तहत म्यामां को उसके विकास के प्रयासों में सहयोग करते रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी के तौर पर और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के संदर्भ में म्यामां के साथ संबंध को गहरा करना भारत के लिए एक प्राथमिकता है.