Breaking News

पिता के निधन के बाद हार्दिक पंड्या ने Twitter पर किया ये इमोशनल पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने पिता के निधन के एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है. हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह निधन हो गया था. वह 71 साल के थे.

हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह बायो बबल से निकल कर टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए थे. क्रुणाल पंड्या अपने परिवार के पास चले गए.

हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता, मेरे हीरो. आपको खो देने की बात को मानना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है, लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं.’

हार्दिक पंड्या ने आगे लिखा, ‘आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से हैं. आप हमेशा खुश थे. अब इस घर में आपके न होने से इंटरटेनमेंट कम होगा. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा. मुझे एक बात पता है, आप हमें ऊपर से उसी तरह से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां किया था.’

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था और एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा. लव यू डैडी.’

पंड्या बंधुओं के पिता के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने शोक व्यक्त किया है.