Breaking News

पाकिस्तान में भारतीय को अरेस्ट किया, ट्रैवल डॉक्युमेंट पूरे नहीं थे; जेल भेजा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अफसरों ने एक भारतीय को अरेस्ट किया है। PAK मीडिया के मुताबिक, इस भारतीय नागरिक के पास ट्रैवल डॉक्युमेंट पूरे नहीं थे। PAK अफसरों ने भारतीय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पाकिस्तान के समा न्यूज के मुताबिक, इंडियन को पाकिस्तान के F-8 एरिया से अरेस्ट किया गया है। इंडियन नेशनल के खिलाफ फॉरेन एक्ट के आर्टिकल 14 के तहत केस दर्ज किया गया है। इंडियन को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय की गिरफ्तारी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की तरफ से इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक के बाद हुई है। पाकिस्तान आर्मी की कोर्ट ने जाधव को जासूसी और विध्वंसकारी काम करने के लिए फांसी की सजा दी थी। भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अरेस्ट किया गया था, जहां वो बिजनेस कर रहा था। पाकिस्तान का दावा है कि उसे बलूचिस्तान प्रोविंस से अरेस्ट किया गया था।