Breaking News

पाकिस्तान को लेकर शहीद औरंगजेब के पिता ने की पीएम मोदी से भावुक अपील

नई दिल्ली। शौर्य चक्र से सम्मानित राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि वो पाकिस्तान की ओर एक बार फिर दोस्ती का पैगाम भेजें. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करता हूं कि वो इमरान खान से मिलें. दोनों देशों के बीच ऐसी समझदारी होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति मारा न जाए और दोनों देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ें.’

राइफलमैन औरंगजेब को आतंकवादियों ने जून में पुलवामा से अगवा करके उनकी बर्बरता से हत्या कर दी थी. उस वक्त वह ईद मनाने के लिये छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे. उनके पिता ने सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बारे में कहा, ‘सिद्धू साहब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख मिले. उन्हें हमसे भी मिलना चाहिए था. अगर इमरान साहब दोस्ती के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं तो हम सौ कदम उनसे मिलने के लिए आगे बढ़ाएंगे.’

बेहतर माहौल की जरूरत 
उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान जाने का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सद्भाव ही एकमात्र रास्ता है और इसलिए भारत पाकिस्तान को इस दिशा में आगे बढ़ते हुए बातचीत को दोबारा शुरू करना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से भावुक अपील करते हुए कहा कि वो इस दिशा में पहल करें. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच बातचीत हो और मौजूदा विवाद का कोई समाधान निकले. उन्होंने कहा कि माहौल को बेहतर बनाने की जरूरत है ताकि दोनों देश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकें.