Breaking News

पांचवे चरण का मतदानः11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है। पोलिंग पार्टियों ने माक पोल से पहले ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश मिला। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) हैं।
चार घंटे में 21.39 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट में वोटर उत्साहित तो बाराबंकी में उदास : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में चार घंटे यानी सात से 11 बजे के बीच में 21.39 प्रतिशत मतदान हो गया। समय बढऩे के साथ ही लोग घरों से निकले। इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 25.59 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट 18.68 प्रतिशत वोट बाराबंकी में पड़े थे। 11 बजे तक अमेठी में 21.55, अयोध्या में 24.61, बहराइच में 22.82, बाराबंकी में 18.67, चित्रकूट में 25.59, गोंडा में 22.29, कौशांबी में 25.03, प्रतापगढ़ में 20.09, प्रयागराज में 18.78, रायबरेली में 20.11, श्रावस्ती में 23.18 तथा सुलतानपुर में 22.44 प्रतिशत मतदान हो गया था।
दो घंटे में 61 विधानसभा क्षेत्र में 8.02 प्रतिशत मतदान, कौशांबी मे सर्वाधिक 11.40 पोलिंग: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में रविवार को मतदान जारी है। पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में 12 जिलों की 61 सीटों पर 8.02 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसमें भी सर्वाधित मत कौशांबी जिले में पड़े हैं जबकि बाराबंकी में वोटर काफी सुस्त हैं। कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान हो गया। बाराबंकी में 6.20 प्रतिशत वोट ही पड़े। सात से नौ बजे के बीच में अमेठी में 8.65, अयोध्या में 9.44, बहराइच में 7.51, बाराबंकी में 6.20, चित्रकूट में 8.78, गोंडा में 8.29, कौशांबी में 11.40, प्रतापगढ़ में 7.75, प्रयागराज में 7.07, रायबरेली में 7.48, श्रावस्ती में 9.65 और सुलतानपुर में 8.58 प्रतिशत मतदान हो गया था।