Breaking News

पठानकोट में संदिग्ध दिखे, खोजी अभियान छेड़ा गया

pathankotdone-27पठानकोट। पठानकोट में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार को हाई अलर्ट जारी किया गया। साथ ही पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर बड़े स्तर पर खोजी अभियान शुरू किया गया।

जिले में पंजाब पुलिस द्वारा खोजी अभियान के लिए स्वात टीम सहित करीब 400 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने कहा कि पठानकोट डलहौजी मार्ग पर घूम रहे कुछ संदिग्ध लोगों की उपस्थिति के बारे में खुफिया सूचना थी। इसके बाद यहां बड़े स्तर पर खोजी अभियान शुरू किया गया है। इसी जिले में जनवरी में वायुसेना के अड्डे पर सीमापार के आतंकवादियों ने हमला किया था।

उन्होंने कहा, संदिग्धों का पता लगाने के लिए पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। पुलिस ने कहा कि सेना को भी अलर्ट किया गया और चौकसी बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने सीमापार से घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए 25 सितंबर को भारत पाक सीमा के निकट गांवों में संयुक्त रूप से खोजी अभियान तथा फ्लैग मार्च निकाला था।