Breaking News

दिग्विजय सिंह ने पोस्ट किया फर्ज़ी वीडियो, बाद में रवीश कुमार से मांगी माफी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने NDTV के सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार के एक भाषण के ऐसे फर्जी संस्करण को ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें कहा गया था कि रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गुंडा’ कहा था.

दिग्विजय सिंह ने अपने वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक भी दिया गया था, और कहा गया था कि रवीश ने प्रधानमंत्री को ‘गुंडा’ कहा, लेकिन कुछ ही घंटे बाद दिग्विजय सिंह ने नया ट्वीट कर लिखा, “रवीश ने प्रधानमंत्री के प्रति कोई अपशब्द का उपयोग नहीं किया… यूट्यूब पर जो रवीश का भाषण था, वह मैंने ट्वीट किया था… रवीश जी क्षमा करें…”

मुझे दुख हैं मोदी जैसा गुंडा मेरा प्रधान मंत्री है Angry Ravish Kumar spmmm
https://www.youtube.com/watch?v=j1N8pB0U7lo&feature=share 

रवीश ने प्रधान मंत्री के प्रति कोई अपशब्द का उपयोग नहीं किया यूट्यूब पर जो रवीश का भाषण था वह मैंने ट्वीट किया था। रवीश जी क्षमा करें।

दरअसल, पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में हुई हत्या के बाद दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों ने एकत्र होकर अपने-अपने विचार रखे थे, और उन्हीं में रवीश कुमार ने भी इस बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगना चाहा था कि गौरी लंकेश की मृत्यु के बाद उन्हें अपशब्द कहने वाले कुछ लोगों को प्रधानमंत्री ट्विटर पर क्यों फॉलो करते हैं. इस पूरे भाषण में रवीश ने किसी भी तरह के अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया था. उस कार्यक्रम में मौजूद जाने-पहचाने पत्रकार भी रवीश को लेकर फैलाए जा रहे इस झूठ पर हैरान हैं.