Breaking News

डोकलाम विवाद पर भारत-चीन में समझौता, पीछे हटेंगी दोनों देशों की सेना

नई दिल्ली। डोकलाम विवाद पर भारत और चीन में समझौता हो गया है. MEA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने सेना पीछे हटाने का फैसला किया है. डोकलाम विवाद पर भारत और चीन में समझौता हो गया है. MEA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने सेना पीछे हटाने का फैसला किया है. यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. 21 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भरोसा दिया था कि चीन के साथ सीमा विवाद जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है. सरकार अच्छे रिश्तों के लिए लगातार प्रयास में जुटी है.

राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘हमारे सुरक्षा बलों के पास भारतीय सीमाओं की रक्षा करने की पूरी ताकत है.’ आईटीबीपी जम्मू कश्मीर से अरूणाचल प्रदेश तक 4,057 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा की रक्षा करता है. भारतीय बलों ने सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में चीनी बलों को सड़क निर्माण करने से रोक दिया था, जिसके बाद से भारत एवं चीन के बीच वहां गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी.

चीन ने दावा किया था कि वह अपने क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर रहा था. वह विवादित डोकलाम क्षेत्र से भारतीय बलों को वापस बुलाए जाने की मांग कर रहा है. भूटान का कहना है कि डोकलाम उसका हिस्सा है लेकिन चीन इस क्षेत्र पर अपना दावा करता है.

डोकलाम से भारतीय बलों की तत्काल वापसी की मांग करते हुए चीन पिछले कुछ सप्ताह से भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा था. खासकर चीनी सरकारी मीडिया ने कई लेखों में डोकलाम गतिरोध को लेकर भारत की निंदा की है.