Breaking News

डीआरएम के आगमन की सूचना पर एलर्ट रही रुदौली रेलवे स्टेशन की व्यवस्था

वाजिदपुर(अयोध्या)। लखनऊ डिविजन के डीआरएम बाराबंकी से जफराबाद तक चल रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कार्य व अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करनें के लिए लखनऊ से जफराबाद के दौरे पर है। इसी क्रम में उनकी स्पेशल ट्रेन रुदौली रेलवे स्टेशन पर रुकी जरूर पर डीआरएम ट्रेन से नीचे नहीं उतरे। डीआरएम के रुदौली आगमन की सूचना पर रेलवे स्टेशन की व्यवस्था चाक चौबंद दिखी पर 10 बजकर 5 मिनट पर अपने स्पेशल ट्रेन से रुदौली पहुंचे डीआरएम एस ,के, सपरा बगैर ट्रेन से नीचे उतरे 10 बजकर 9 मिनट पर आगे के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रुदौली का समस्त स्टाफ़ टेंशन की मुद्रा में दिखाई दिया। डीआरएम को रुदौली में चल रहे निर्माणाधीन कार्यो के बारे में समझाने के लिए रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माणाधीन कार्यो का मानचित्र भी लगाया गया था जिससे उन्हें निर्माणाधीन कार्यों के बारे में विधिवत जानकारी दी जा सके लेकिन उनके यूं ही चले जाने से इनकी सारी तैयारी धरी की धरी ही रह गई।