Breaking News

जेम्स एंडरसन को लेकर शुरू हुई बहस में बेयरस्टो ने शुभमन गिल को छेड़ा तो उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया ,बोले -आपकी बल्लेबाजी तो कुलदीप यादव से भी खराब रही है

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो चुका है। टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद जिस तरह से टीम इंडिया ने वापसी की, वह तारीफ के लायक थी। इंग्लैंड ने जब पहला टेस्ट जीता था तो बैजबॉल की खूब तारीफ हुई थी। हालांकि, इसके बाद बाकी चार टेस्ट में यह रणनीति फिसड्डी साबित हुई। धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल और जॉनी बेयरस्टो के बीच लाइव मैच के दौरान बहस देखने को मिली थी।

शुभमन ने बेयरस्टो को दिया था करारा जवाब
जेम्स एंडरसन को लेकर शुरू हुई बहस में बेयरस्टो ने शुभमन गिल को छेड़ा तो उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। गिल ने बेयरस्टो से कहा कि आपकी बल्लेबाजी तो कुलदीप यादव से भी खराब रही है। कुलदीप ने आपसे ज्यादा समय मैदान पर बिताया है। गिल का यह बयान सच साबित हुआ है। बेयरस्टो पांचों टेस्ट का हिस्सा रहे, लेकिन कुलदीप ने सिर्फ चार टेस्ट खेले। हालांकि, कुलदीप ने इन चार टेस्ट की छह पारियों में 10 पारियां खेलने वाले बेयरस्टो से 72 गेंदें ज्यादा खेली हैं। यहां तक कि कुलदीप ने पूरी सीरीज मिलाकर बेन स्टोक्स से सिर्फ पांच गेंदें कम खेली हैं।

यशस्वी ने सबसे ज्यादा गेंदें खेलीं
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद यशस्वी जायसवाल ने खेली हैं। उन्होंने नौ पारियों में कुल मिलाकर 891 गेंदें खेलीं। वहीं, दूसरे स्थान पर शुभमन गिल रहे। उन्होंने नौ पारियों में 760 गेंदें खेलीं। तीसरे स्थान पर 10 पारियों में 649 गेंदों के साथ इंग्लैंड के जो रूट रहे, जबकि चौथे स्थान पर नौ पारियों में 623 गेंदों के साथ रोहित शर्मा रहे। टॉप पांच सबसे ज्यादा गेंद खेलने वालों में इंग्लैंड के दो बल्लेबाज रहे। रूट के अलावा पांचवें स्थान पर ओपनर जैक क्राउली रहे। उन्होंने 10 पारियों में 521 गेंदें खेलीं।

कुलदीप ने बेयरस्टो से ज्यादा गेंदें खेलीं
स्टोक्स और बेयरस्टो इस पूरी सीरीज में बेहद खराब फॉर्म में रहे। बेयरस्टो ने 10 पारियों में 23.8 की औसत से 238 रन बनाए। उन्होंने पूरी सीरीज मिलाकर 290 गेंदें खेलीं। वहीं, स्टोक्स ने 10 पारियों में 19.9 की औसत से 199 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने कुल मिलाकर 367 गेंदें खेलीं। कुलदीप ने छह पारियों में 19.4 की औसत से 97 रन बनाए। 30 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। कुलदीप ने छह पारियों में कुल मिलाकर 362 गेंदें खेलीं। उन्होंने रांची में ध्रुव जुरेल और फिर धर्मशाला टेस्ट में बुमराह के साथ कुछ अहम साझेदारियां की थीं। इसी की बदौलत धर्मशाला में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था। यानी कुलदीप ने बेयरस्टो से बेहतर बल्लेबाजी तो की ही, स्टोक्स के कद को देखते हुए उनसे भी कुछ हद तक बेहतर बल्लेबाजी की। यहां तक कि अश्विन ने भी बेयरस्टो से छह गेंदें ज्यादा खेलीं।

भारत ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीती
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है। जीत का यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक जारी है। भारत ने सातवीं बार टेस्ट में सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की है। कप्तान स्टोक्स और कैच ब्रैंडन मैकुलम के साथ आने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है।

इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 106 रन से, राजकोट में तीसरा टेस्ट 434 रन से और फिर रांची में चौथा टेस्ट पांच विकेट से अपने नाम किया। धर्मशाला टेस्ट को टीम इंडिया ने तीन दिन में ही खत्म कर दिया। इस मैच में रोहित एंड कंपनी ने पारी और 64 रन से जीत हासिल की।