Breaking News

जिस देश को खाने तक की नहीं है रोजी, उसने युद्ध के लिए अमेरिका को ललकारा

काराकास। वेनेजुएला अमेरिका के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. सोशलिस्ट पार्टी के नेता डिओस्डाडो काबेलो ने यह बयान दिया. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने शनिवार को धमकी देते हुए कहा कि अमेरिकी नौसेना ने अगर वेनेजुएला में घुसपैठ तो वे वापस नहीं जाएंगी.

उनका यह बयान वेनेजुएला की सशस्त्र सेना ने इस शनिवार को देश के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी जासूसी विमान द्वारा इस महीने में तीसरी बार उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद आया है. सरकार ने इसे देश और विश्व के लिए स्पष्ट अपराध बताया था.

सैन्य बल द्वारा जारी नोट में लिखा था, “एक बार फिर अमेरिका के जासूसी विमान देश के उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में प्रवेश कर रहे हैं जो विमानन सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन कर रहे हैं.”

काबेलो ने कहा कि संभव है कि अमेरिकी नौसेना वेनेजुएला में प्रवेश करें, जो चेतावनी उन्होंने पहले सुनी थी. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी सेना वेनेजुएला में घुसपैठ करती है तो “उनकी समस्या को छोड़ना होगा.”