Breaking News

जिन स्टार्स पर बड़े प्रोड्यूसर्स का हाथ होता है, विज्ञापनों के ब्रांड भी उन्हीं के पास जाते हैं: अभय देओल

मुंबई: अभय देओल के बारे में यह बात सभी जानते हैं कि वह पर्यावरण को लेकर बहुत ज्यादाजागरूक हैं  वह सेलिब्रिटी होने के बावजूद वे सारे तमाम कदम उठाते हैं जो उन्हें पर्यावरण को सपोर्ट करने में मदद करें.

हाल ही में जब उनकी फिल्म नानू के जानू में उनसे वार्ता हुई तो उन्होंने महाराष्ट गवर्नमेंट के प्लास्टिक बैन को लेकर अपनी खुशी जतायी  बोला कि महाराष्ट गवर्नमेंट ने पलास्टिक बैन कर अच्छा कार्य किया है. हालांकि इसका तुरंत प्रभाव नहीं दिखेगा. लेकिन आने वाले समय में लोग इसके फायदे समझ पायेंगे. अभय ने खुद यह बात स्वीकारी कि उन्हें इस बात से खुशी है कि प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग अब कम से कम होगा. वह खुद प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग कम करते हैं. वह घर में पानी उबाल कर कांच की बोतलों में रखते हैं. उनका मानना है कि प्लास्टिक की बोतलें न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पुहंचाती हैं बल्कि हमारे बॉडी पर भी इसका प्रभाव साफ दिखता है.

अभय ने एक बात  स्पष्ट बतायी है कि कोई भी ब्रांड उन्हीं कलाकारों के पास जाता है, जिस कलाकार के पीछे किसी बड़े प्रोडयूसर का हाथ होता है, जिनके पास चार से पांच फिल्में होती हैं. तो ब्रांड वाली कंपनी इस बात से वाकिफ होती है कि इसके पास बड़ी फिल्में हैं तो मार्केटिंग के वक्त कार्यआयेगा. इसलिए न तो मैं बड़ी फिल्में करता हूं  न किसी बड़े प्रोड्यूसर का मुझ पर हाथ है. इसलिए मेरे पास ब्रांड कम आते हैं  मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं जो कर रहा हूं, वह करके खुश हूं.