Breaking News

जम्‍मू के 5 जिलों में मोबाइल फोन सेवा शुरू की गईं, जनजीवन हो रहा सामान्‍य

नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, जिससे वहां जनजीवन सामान्‍य हो रहा है. फिलहाल जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों- डोडा, किश्‍तवाड़ा, रामबन, राजौरी और पूंछ में फिर से मोबाइल फोन सेवा शुरू कर दी गई है. यहां 5 अगस्त के बाद से मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

इससे पहले बुधवार को ही जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घोषणा की थी कि सरकार कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोलने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि फोन और इंटरनेट का उपयोग लोगों द्वारा कम किया जाता है, जबकि इसका ज्यादातर इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जाता है.

उन्होंने कहा, “यह हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रकार का हथियार है, इसलिए हमने इसे रोक दिया है. धीरे-धीरे सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी.”