Breaking News

चीन में दौड़ेगी दुनिया की पहली अंडर वॉटर बुलेट ट्रेन, कर सकेंगे 2 घंटे का सफर

बीजिंग। चीन की सरकार ने देश में पहली अंडरवाटर बुलेट ट्रेन के निर्माण संबंधी परियोजना को मंजूरी दे दी. ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह बुलेट लाइन शंघाई के तटीय शहर निंगबो को पूर्वी तट के द्वीपसमूह जौशान से जोड़ेगी.

यह प्रस्तावित अंडरवाटर सुरंग 77 किलोमीटर योंग-झू रेलवे योजना का हिस्सा होगी, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और झेजियांग प्रांत में दो घंटे की सुरंग 77 किमी योंग-झोउ रेलवे परियोजना का हिस्सा है जिसे पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रांत के भीतर दो घंटे के कम्यूट जोन का निर्माण करना है.

इस सुरंग का 2005 में पहली बार सरकारी परिवहन योजना में उल्लेख किया गया था और योंग-झू रेलवे योजना का व्यवहार्यता अध्ययन नवंबर में बीजिंग द्वारा अनुमोदित किया गया था. 77 किमी रेलवे मार्ग के भीतर लगभग 70.92 किलोमीटर ट्रैक बनाए जाएंगे जिनमें पानी के अंदर 16.2 किमी की सुरंग शामिल है.

इस नए मार्ग के जरिए यात्री झेजियांग की राजधानी हांगझू शहर से झूशान तक केवल 80 मिनट में पहुंच पाएंगे जबकि बस से इस सफर में 4.5 घंटे और निजी वाहन से 2.5 घंटे लगते हैं.