Breaking News

गुजरात से आए EVM पर अखिलेश का तंज, ‘कपड़े ही नहीं सरकार भी बनाता है सूरत’

लखनऊ। कैराना उपचुनाव के दौरान ईवीएम में हुई गड़बड़ी पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर तंज कसा है. मंगलवार दोपहर अखिलेश ने ट्वीट किया कि ‘सुना है कि ईवीएम गुजरात से मंगवाए गए थे.’

अखिलेश ने तंज कसा कि ऐसा लगता है कि ‘सूरत अब सिर्फ कपड़े नहीं, सरकार बनाने का भी काम करने लगा है.’ आपको बता दें कि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के बाद से ही अखिलेश ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है.

Akhilesh Yadav

@yadavakhilesh

सुना है उपचुनावों में EVM ख़ास तौर पर गुजरात से मँगाए गए थे. लगता है सूरत अब सिर्फ़ कपड़े बनाने का ही नहीं, सरकार बनाने का भी काम करने लगा है.

लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश!

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही अखिलेश ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे, हालांकि वह कहां से लड़ेंगे ये तय नहीं है.

अखिलेश बोले- मशीनों पर भरोसा नहीं

अखिलेश ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में VVPAT के खराब होने पर कहा कि इस चुनाव में बड़े पैमाने पर शिकायतें आई हैं. सुबह से ही शिकायतें आने लगी थीं और VVPAT को लेकर भी तमाम शिकायतें आईं. इस तरह की बातों से संदेह पैदा हो रहा है. इससे मशीनों पर भरोसा नहीं रहा. आम लोगों का मशीनों से भरोसा टूटा है.’

अखिलेश ने कहा, ‘मैं समझता हूं मशीनों से मतदान होना लोकतंत्र को खतरा पैदा करेगा. इसलिए हमारी मांग है कि आने वाले जो भी चुनाव हों वो बैलेट पेपर से होने चाहिए. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा और मजबूत होगा.’

आपको बता दें कि कैराना समेत देश की कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव हुआ था. सभी जगह के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे. सोमवार को हुए मतदान में कैराना में मत प्रतिशत 54 फीसदी रहा, ईवीएम में खराबी को लेकर उठे सवालों के बीच रात करीब 12 बजे तक वोटिंग हुई.