Breaking News

गाजे बाजे के साथ शिवाला परिवार ने निकाली शिव बारात

संजय श्रीवास्तव
अयोध्या। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शिवालय परिवार के महंत गणेश राय के नेतृत्व में रामनगर कालोनी मे भगवान शंकर की बारात बडी धूमधाम से निकली गई। शिव बरात में संत आसूदाराम आश्रम लखनऊ के साई हरीश लाल शामिल हुए । बारात मे हर हर महादेव के उद्घोष करते हुए श्रद्धालुओं ने राम नगर में शिव बरात निकाली। शिवाला परिवार मंदिर से प्रारम्भ हुई शिव बरात पूरे राम नगर में भ्रमण करती हुई दोबारा शिवाला परिवार मंदिर पर आकर समाप्त हुई। घरो के सामने से जब बरात निकली तो लोगों ने बरात की आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। शिव बरात में युवक व युवतिओं ने डांडीया खेलकर धूम मचाई । इस मौके पर महंत गणेश राय, आशा राय, उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी, भक्त प्रहलाद सेवा समिति के सरंक्षक राजकुमार मोटवानी ने साई हरीश लाल का माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया । रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार मे तीन दिवसीय महाशिवरात्रि व संत नवलराम की वरसी महोत्सव का शुभांरभ साई हरीश लाल ने दरबार मे झंडा रोहण से किया। इस मौके पर मुखिया ओमप्रकाश अंदानी, हरीश मंध्यान, देव कुमार क्षेत्रपाल ने साई का स्वागत माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर किया। साई ने शिव परिवार व संत नवलराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया । इस मौके पर भजन लाल, लधाराम रामानी, विजय आहूजा, सुशील मंध्यान,संत दास नारंग, संजय सावलानी,अनिल कोटवानी, अजय साधवानी,किशन मंध्यान, जितेन्द्र खत्री,नवीन मंध्यान व अन्य लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम तीन दिन तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम में महिला संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चो ंका नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।