Breaking News

क्या आप भी लगाते हैं इस तरह का चश्मा

44,480 से अधिक लोगों के आनुवंशिक आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में यह बात कही है एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अधिक कुशाग्र लोगों में ऐसे जीन पाए जाने की आसार 30 फीसदी तक अधिक होती है जो इस बात की ओर संकेत करते हैं कि उन्हें पढ़ने वाले चश्मे की जरूरत है ‘नेचर कम्युनिकेशन्स ’ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में उच्च संज्ञानात्मक क्षमता को भी एक जीन से जोड़ा गया है

Image result for क्या आप भी लगाते हैं इस तरह का चश्मा

ये जीन दिल तथा रक्तवाहिकाओं की बेहतरी में जरूरी किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं अनुसंधानकर्ताओं ने 148 जीनोमिक क्षेत्रों का अध्ययन किया    ये बेहतर संज्ञानात्मक क्षमता से संबद्ध हैं इनमें से 58 ऐसे जीनोमिक एरिया हैं, जिनके बारे में पहले जानकारी नहीं थी

नया स्मार्ट चश्मा, एक ही लैंस करेगा विभिन्न लैंसों का काम
वैज्ञानिकों ने ऐसे स्मार्ट ग्लासेस (चश्मा) विकसित किए हैं जिनके लैंस तरल आधारित हैं  उनका लचीलापन हर उस चीज पर फोकस करने में मदद करेगा जिसे भी ग्लासेस पहनने वाला आदमी देख रहा होगा यूटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इन ग्लासेस को कुछ इस तरह विकसित किया गया कि वह आंख की प्राकृतिक पुतली की तरह कार्यकरेंगे यानी वह हर उस चीज पर फोकस कर सकेंगे जिसे भी आदमी देख रहा है चाहे वह चीज दूर की हो या फिर पास की आयु बढ़ने के साथ हमारी आंखों के लैंस कड़क होते जाते हैं विभिन्न दूरी पर फोकस करने की अपनी क्षमता  लचीलापन खो देते हैं

इसलिए चश्मा लगाने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन तब कठिन  बढ़ जाती है जब हम विभिन्न दूरी पर फोकस करने की क्षमता खो देते हैं  ऐसी स्थिति में हमें अलग-अलग दूरी पर देखने के लिए विभिन्न लैंसों की आवश्यकता पड़ती है नए विकसित चश्मों में ग्लिसरिन से बने लैंस होते हैं जिन्हें दो लचीली झिल्लियों के बीच रखा जाता है इन लैंसों को फ्रेम में लगा दिया जाता है ये झिल्लियां फोकस मिलाने के लिए मुड़ जाती हैं लैंस का लचीलापन  मुड़ने की क्षमता के चलते एक ही लैंस बहुलैंस का कार्य कर सकता है यह शोध ऑप्टिक्स एक्सप्रेस जर्नल में प्रकाशित हुआ