Breaking News

ऐसा कार्य करने वाले पहले इंडियन बने अजय

बॉलीवुड के उम्दा एक्टर अभय देओल इन दिनों अपनी ड्राइवरलेस कार के कारण सुर्ख़ियों में बने हुए हैं हाल ही में दिए बयान में अभय देओल ने अपने परिवार वालों के साथ कार्य करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी हाल ही में वह अपनी आगामी फिल्म ‘नानू की जानू’ के ट्रेलर में पहुंचे, जहां वह बिना ड्राइवर की कार में पहुंचे बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो लक्ज़री गाड़ियों के शौकीन हैं, उन्ही में एक नाम अजय देवगन का नाम भी आता है

Image result for ऐसा कार्य करने वाले पहले इंडियन बने अजय

काफी समय पहले अजय देवगन अपनी गाड़ी को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुके हैं अजय देवगन के कार कलेक्शन में Maserati Quattroporte कार भी शामिल है, जिसकी मूल्य करीब 2.8 करोड़ रुपए है अजय देवगन ऐसे पहले इंडियन हैं, जिन्होंने Maserati Quattroporte कार खरीदी है अजय ने यह गाड़ी वर्ष 2006 में ही खरीद ली थी, जब यह कार इंडिया के सबसे धनी आदमी मुकेश अम्बानी के पास भी नहीं ही