Breaking News

एसडीएम व सीओ लगातार करते रहे भर्मण,प्रशासन रहा सतर्क

वाजिदपुर अयोध्या रूदौली विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।चुनाव के दौरान लोगो ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया।चुनाव के दौरान हिंदू व मुस्लिम समुदाय की महिलाओ ने भी चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर मतदान किया।विधानसभा क्षेत्र के भेलसर ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 13,14 व 15 को माडल बूथ बनाया गया जिसे खूब अच्छी तरह से गुब्बारों से सजाया गया।जहां मतदाताओं के बैठने के लिए टेंट लगाकर कुर्सियां व पानी आदि की व्यवस्था की गई।
रूदौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान 341 कन्या इण्टर कालेज,327 व 329 शेखाना,279 खण्डपिपरा,336 हिंदू इण्टर कालेज,331 खेदीपुर सहित कई स्थानों पर इवीएम खराब होने की शिकायत पर कुछ समय मतदान बाधित रहा जिसे प्रशासन ने संज्ञान लेकर बदलवाया।286 हंसनामऊ,75 मवई में मतदान कर्मियों द्वारा मतदाताओं को वापस करने का आरोप लगाया गया।121 रामपुर जनक में वोटिंग मशीन अंधेरे में रखने की शिकायत प्राप्त हुई।तालगांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही की।इस दौरान कई स्थानों पर वोटर लिस्ट में लोगों के नाम न होने व वोटर लिस्ट में डिलीट लिखे होने पर आर ओ स्वप्निल यादव ने बताया कि जिसका वोटर लिस्ट में नाम है और डिलीट की मुहर लगी है उसका वोट पड़ेगा उसके लिए फार्म 47 भरना पड़ेगा परन्तु मतदान कर्मियों ने ऐसा कोई निर्देश मानने से इनकार कर दिया।अन्ततः बहुत से मतदाता वोटर आई डी व मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद भी डिलीट की मुहर लगी होने की वजह से मतदान से वंचित रह गए।क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्हवाना के प्राथमिक विद्यालय में मतदान कर्मियों की लापरवाही के कारण 7 बजे शुरू होने वाला मतदान 45 मिनट देर से शुरु हुआ जहां मतदाताओं की काफी भीड़ लग गई।शांति पूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य क्षेत्राधिकारी रुदौली सुरेन्द्र प्रताप तिवारी,निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम रुदौली स्वप्लिन यादव अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रो का भर्मण करते रहे।वहीं कोतवाल रूदौली शशिकांत यादव सहित थानाध्यक्ष पटरंगा व मवई अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भर्मण करते रहे।