Breaking News

उन्नाव केस- ‘रामराज’ में सिर्फ आदेश जारी होते हैं, जांच कहां होती है?

उर्मिलेश

उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता, जिसने भाजपा के दबंग विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था, वह इस वक्त लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में पड़ी है! रायबरेली जाते समय उसकी कार को एक ट्रक ने बड़े संदिग्ध तरीके से टक्कर मारी! यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दुर्घटना में उस लड़की की दो चाचियों की मौत हो गई! अस्पताल में पड़े ड्राइवर और उस लड़की की हालत बहुत नाज़ुक बताई जा रही है।

लड़की के पिता की पहले ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है और उसका चाचा रायबरेली जेल में बंद हैं, जिससे मिलने वह अपनी चाची के साथ वहां जा रही थी! यह मामला महज दुर्घटना है या कुछ और? मुझे लगता है, इन चार विंदुओं पर जांच केंद्रित हो तो सही तथ्य सामने आ सकेंगे:

1.टक्कर मारने वाला टृक सामने की तरफ से(Wrong Side) ही आ रहा था! ऐसा क्यों?
2. उस टृक के पीछे लगी नंबर प्लेट पर काला पेंट कर कुछ नंबर छुपा दिए गए थे! ऐसा क्यों?
3. बलात्कार के आरोपी कुलदीप सेंगर जो जेल में हैं, से खतरा के मद्देनजर उस लड़की को दो सुरक्षाकर्मी मिले हुए थे। पुलिस के इन दो गनर ने उन्नाव से रायबरेली जाते वक्त लड़की को असुरक्षित क्यों छोड़ा?

4. बताया जा रहा है, वे दो दिन से लड़की के साथ नहीं थे! किसकी मंजूरी लेकर वे ड्यूटी से गायब थे?
अब बडा सवाल तो ये है कि इस मामले में कौन कराएगा सही ढंग की जांच और कौन सी एजेंसी करेगी जांच? ‘रामराज’ में सिर्फ आदेश जारी होते हैं, जांच कहां होती है?