Breaking News

उत्तर 24.परगना की रैली में बोले पीएम मोदी, टीएमसी के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक.एक रुपए का हिसाब होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में संविधान, संविधान, संविधान, तानाशाही, तानाशाही, तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी। उत्तर 24-परगना की रैली में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं। एक-एक रुपए का हिसाब होगा। अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की काली कमाई का एक्स-रे करेगा। ऐसा एक्स-रे कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी। टीएमसी और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है अपने वोटबैंक का तुष्टिकरण। ये जो देश में रात-दिन संविधान-संविधान और तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात है, ये अगर पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है वो देखेंगे तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी।