Breaking News

उत्तर कोरिया में आया भूकंप, परमाणु परीक्षण तो नहीं?

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया में शनिवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु और मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। दक्षिण कोरिया की मौसम संबंधी एजेंसी और चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी हैमयांग प्रांत के किलजू इलाके में झटके महसूस किए गए।

बताया जा रहा है कि सुबह 8.30 बजे भूकंप आया। चीनी समाचार एजेंसी ने आशंका जताई है कि यह एक तरह का विस्फोट हो सकता है। उत्तर कोरिया पिछले कई हफ्तों से लगातार परीक्षण कर रहा है। इस भूकंप का केंद्र उत्तर कोरिया के एक परमाणु परीक्षण स्थल के करीब बताया गया है। हालांकि दक्षिण कोरिया के मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि यह भूकंप हो सकता है।