Breaking News

आज बिकेंगे 143 खिलाड़ी, अंडर-19 टीम के सितारे कर सकते हैं कमाल


नई दिल्ली। आज आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है। दोपहर 12 बजे से एक बार फिर खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी। आज अनकैप्ड खिलाड़ी और उन कैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जो पहले दिन नहीं बिक सके। आज तेजी से सभी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आज अधिकतम 143 खिलाड़ी बिकेंगे। पहले दिन की नीलामी में सभी टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है और अपनी कोर टीम बना चुकी हैं। अब वह कम कीमत पर कई खिलाड़ियों को खरीदना चाहेंगी।
कोरोनाकाल में सभी टीमों को ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत होगी, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होते हैं। ऐसे में उन्हें बैकअप खिलाड़ियों की जरूरत होगी। आज अंडर-19 टीम के सितारे नीलामी का हिस्सा बनेंगे और कई खिलाड़ियों को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा रकम मिल सकती है।
पहले दिन की नीलामी में क्या रहा खास
पहले दिन 97 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए थे। इनमें 74 खिलाड़ी बिके, जबकि 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। इस नीलामी में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दीपक चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दिन 23 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इनमें सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, शाकिब अल हसन प्रमुख खिलाड़ी रहे।

आवेश सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। उन्हें 10 करोड़ की कीमत पर लखनऊ की टीम ने खरीदा। उन्होंने कृष्णप्पा गौतम को पीछे छोड़ दिया। गौतम को पिछले साल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सात खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है। वहीं, तीन खिलाड़ियों को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें आवेश खान (10 करोड़/लखनऊ), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़/राजस्थान) और लोकी फर्ग्यूसन (10 करोड़/गुजरात) शामिल हैं।

10 करोड़ से ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी
ईशान किशन- 15.25 करोड़ में मुंबई मे खरीदा
दीपक चाहर- 14 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा
श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा
शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा
वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़ में बैंगलोर ने खरीदा
निकोलस पूरन- 10.75 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा
हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ में बैंगलोर ने खरीदा