Breaking News

असम की सोनोवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

गुवाहाटी। असम की सर्बानंद सोनोवाल की सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य में 2 से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. असम की सोनोवाल सरकार के मंत्रिमंडल ने सोमवार (21 अक्टूबर) को फैसला किया कि एक जनवरी 2021 के बाद 2 से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. सोमवार देर शाम कैबिनेट की हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.

इसके साथ ही कैबिनेट ने नई भूमि नीति को भी अपनाया है. जिसके तहत भूमिहीन स्वदेशी लोगों को 3 बीघा जमीन दी जाएगी. इसके अलावा भूमिहीन लोगों को अपने घर बनाने के लिए आधा बीघा की पेशकश की जाएगी. यह जगह 15 साल तक बेची नहीं जा सकती है.

आपको बता दें कि साल 2017 में ही असम सरकार ने अपनी नई जनसंख्या नीति पर काम करते हुए ऐलान किया था कि राज्य में 2 से ज्यादा बच्चे वाले व्यक्ति सरकारी नौकरी के पात्र नहीं होंगे.