Breaking News

अधिवक्ता परिषद द्वारा अधिवक्ता समागम का आयोजन

सीतापुर। अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित वर्तमान परिदृश्य मेें अधिवक्ताओं की भूमिका विषयक अधिवक्ता समागम का आयोजन गुरूवार को बार एसोसिएशन सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक कार्यपालक अधिकारी भारती भवन लखनऊ वीरेन्द्र सिंह, मुख्य वक्ता मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रथम उ0प्र0 सरकार एवं सह अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 प्रशान्त सिंह अटल, विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ सीतापुर बैरिस्टर, अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त, मंत्री अरविन्द सिंह गौर, विशेष आमंत्रित सदस्य हरिकरन लाल वर्मा, अमरीष वर्मा, सवित्र वर्धन सिंह, मृत्युंजय प्रताप सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी, सचिव संजय सिंह रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव ने तथा संचालन श्रीराम रस्तोगी ने किया। जबकि अतिथियों का परिचय गिरीश मिश्र ने कराया। वहीं संयोजन में परिषद के महामंत्री गोविन्द मिश्रा महामंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समागम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अधिवक्ता आरती राय के नेतृत्व में दीप गगन गौड़, प्रगति बाजपेई, सरिता त्रिपाठी ने वन्दे मातरम् का गान किया। इसी क्रम में उपस्थित अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अधिवक्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रशान्त सिंह अटल सह अध्यक्ष बार कौन्सिल ऑफ ने स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की पक्तियां चले थे अकेले हुए आज इतने, नहीं तब डरे तो भला अब डरेंगे। बिरोधों के सागर में चट्टान है हम, जो हमसे लड़ेंगे मौत अपनी मरेंगे से अपनी बात रखी। श्री अटल ने इसी के साथ अधिवक्ता हित में बार कौसिंल द्वारा जारी योजनाओं का बताया। उन्होंने अधिवक्ताओं को शत.प्रतिशत मतदान के लिए प्रेषित करते हुए कई दशक पूर्व से राष्ट्रहित में अधिवक्ताओं के योगदान पर अपनी बात रखी। वहीं मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि न्याय व्यवस्था अधिवक्ताओं पर टिकी है। अधिवक्ता उपलब्ध है इसलिए वादकारियों को सुलभ न्याय मिल रहा है। अधिवक्ता की एकता व शक्ति राष्ट्रनिर्माण मेें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रचारक बैरिस्टर ने कहा कि हमें शत.प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र हित में काम करना है, जिसके लिए इस उत्सव को मिल जुलकर मनाना है। मंत्री अरविन्द सिंह गौर ने विश्व में भारत की पहचान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश चुनाव को महत्वपूर्ण उत्तर के रूप में व्याख्या दी। इसी के साथ कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्तागण मौंजूद रहें।