Breaking News

हां बिल्‍कुल, हूं मैं मोदी का चमचा: पहलाज निहलानी

pahlazwww.puriduniya.com नई दिल्‍ली। अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ के कई सीन्‍स कट करने को लेकर मचे बवाल के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने बुधवार को कहा कि उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमचा कहलाने में कोई शर्म नहीं है। दरअसल, निहलानी पर ऐसे आरोप लगे हैं क‍ि उन्‍होंने राजनीतिक दबाव में आकर फिल्‍म में काट-छांट वाला कदम उठाया है जिसके बाद उन पर मोदी का चमचा होने के आरोप लगे हैं।

निहलानी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘हां बिल्‍कुल मैं चमचा हूं। अपने प्रधानमंत्री का चमचा होने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है क्‍योंकि अगर एक आदमी काम अच्‍छा कर रहा है और मैं उसके लिए अच्‍छा कर रहा हूं। मैं तो कभी मोदी जी से मिला भी नहीं हूं और मिलने की कोशिश भी नहीं की। मैं सवा सौ करोड़ नागरिकों में से एक हूं। अगर मैं अपने प्रधानमंत्री का चमचा नहीं होऊंगा तो क्‍या इटली के प्रधानमंत्री का चमचा होऊंगा।’

 इसके साथ ही निहलानी ने अनुराग कश्‍यप को आम आदमी पार्टी से पैसे मिलने के अपने आरोपों पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। निहलानी ने कहा कि मैंने वही कहा, जो सुना। इसके अलावा उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे की बात को भी खारिज कर दिया। निहलानी ने एएनआई से कहा, ‘उन्‍हें अपनी फिल्‍में बनानी चाहिए और किसी इस्‍तीफे के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।’