सिडनी। शेन वॉर्न को एक रियलिटी शो के दौरान सांप ने सिर पर काट लिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को सेलिब्रिटी शो के दौरान एनाकोंडा ने उस वक्त काटा, जब वे सांप से भरे बॉक्स में अपना सिर डाल रहे थे।
– सेलिब्रिटी शो के चैनल नेटवर्क टेन के स्पोक्सपर्सन ने इस घटना को कन्फर्म किया है। शो के प्रोमो क्लिप में भी दिखाया जा रहा है कि वॉर्न सांपों से भरे बक्से में सिर डाल रहे हैं।
– वॉर्न रियलिटी शो ‘I’m A Celebrity… Get Me Out Of Here!’ में हिस्सा ले रहे थे।
– स्पोक्सपर्सन ने कहा, ”जिस सांप के बच्चे ने वॉर्न को काटा, वह जहरीला नहीं था। खतरे की कोई बात नहीं है।”
– ”एनाकोंडा के मुंह में 100 से ज्यादा रियर-फेसिंग दांत होते हैं। इसके काटने पर ऐसा लगता है कि एक साथ 100 सुइयां चुभोई जा रही हैं।”
– स्पोक्सपर्सन ने कहा, ”जिस सांप के बच्चे ने वॉर्न को काटा, वह जहरीला नहीं था। खतरे की कोई बात नहीं है।”
– ”एनाकोंडा के मुंह में 100 से ज्यादा रियर-फेसिंग दांत होते हैं। इसके काटने पर ऐसा लगता है कि एक साथ 100 सुइयां चुभोई जा रही हैं।”
सांप के काटने के बाद भी वॉर्न ने किया ट्रायल
– वेबसाइट news.com.au की खबर के मुताबिक, वॉर्न के सिर पर स्नेक बाइट के कुछ निशान हैं।
– उन्हें तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया। अभी उनकी हालत ठीक है।
– द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर ने कहा,”शो में हिस्सा लेने से पहले वॉर्न ने कहा था कि उन्हें सांपों से डर लगता है। सांप काटने के बाद भी उन्होंने ट्रायल जारी रखा।”
– उन्हें तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया। अभी उनकी हालत ठीक है।
– द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर ने कहा,”शो में हिस्सा लेने से पहले वॉर्न ने कहा था कि उन्हें सांपों से डर लगता है। सांप काटने के बाद भी उन्होंने ट्रायल जारी रखा।”