मेलबर्न। टेनिस आस्ट्रेलिया ने 2008 की आस्ट्रेलियन ओपन विजेता और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा के उस खुलासे पर अचरज व्यक्त किया है कि वह 2016 आस्टे्रलियन ओपन के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रही थीं।
टेनिस आस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि शारापोवा आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रहीं, यह बात उसे अधिक हैरान करता है। साथ ही संगठन ने यह भी कहा कि शारापोवा किसी भी सजा के लिए तैयार हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा, हम आज की खबर से हैरान हैं। हमें इस बात की हैरानी है कि शारापोवा आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम हुई हैं। पूरे करियर के दौरान वह एक रोल मॉडल रही हैं और उनका पेशेवर करियर शानदार रहा है।