नई दिल्ली। सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हुए तीसरे व अंतिम टी20 मैच के दौरान भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने अहम भूमिका निभाई। मैच के अंतिम क्षणों में युवी-रैना ने संयम और आक्रमकता का मिश्रण करते हुए बल्लेबाजी की और भारत को अंतिम गेंद पर जीत मिली। रैना ने खुलासा किया है कि मैच के अंतिम क्षणों में दोनों बल्लेबाजों के बीच क्या बातचीत हुई थी।
रैना ने कहा, ‘मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर युवराज ने मुझसे कहा कि कुछ भी हो जाए हमको अब एक रन लेना ही है। उससे पहले वो (युवी) एक चौका और छक्का जड़कर दबाव वैसे ही कम कर चुके थे। जब हमने तेजी दिखाते हुए दो रन ले लिए तो उन्होंने मुझसे कहा कि उनके मुताबिक अब मैं मैच खत्म कर सकता हूं। मेरा मानना है कि मेरे साथ युवराज और धौनी का मध्यक्रम में मौजूद रहना टीम के अनुभव को मजबूत बनाने के लिए काफी है।’ मैच की अंतिम गेंद पर रैना ने चौका जड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 140 सालों में पहली बार अपनी जमीन पर किसी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।