लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 10वें स्थापना दिवस के सम्मान समारोह पर पहुंचे। वहां उन्होंने 18 साल बाद बेफोर्स घूस कांड मामले ने राजीव गांधी का बचाव करते हुए कहा कि राजनीतिक लोगों पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन पर मुकदमे नहीं चलने चाहिए। सियासी लोग जेल जाएंगे तो राजनीति कैसे होगी? उन्होंने रहस्योद्घाटन करने के लहजे में कहा, मैं रक्षा मंत्री था तो बोफोर्स तोप की फाइल गायब करा दी थी
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रहते उन्होंने जम्मू-कश्मीर के दुर्गम क्षेत्रों में सेना के हालात देखे हैं, वहां रात गुजारी है। बोफोर्स तोप को लेकर राजीव गांधी पर बहुत आरोप लगे। हमने इस तोप को चलते देखा है, इसने सीमावर्ती क्षेत्रों में अच्छा काम किया है।
हमने रक्षा मंत्री रहते बोफोर्स तोप के मामले को आगे नहीं बढ़ाया, इसकी फाइल ही गायब करा दी। उन्होंने कहा, राजनीति करना आसान काम नहीं है। आप किसी एमएलए को रात के दो बजे भी उठा सकते हैं लेकिन क्या आईएएस और आईपीएस अधिकारी को रात में दो बजे जगा सकते हैं।