श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने रांची में जबर्दस्त वापसी की। इस मैच में भारत को 69 रनों से जीत मिली। जीत के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की जमकर तारीफ की।
धोनी ने कहा कि इस मैच में भारत ने लगभग 200 रन बनाए। लेकिन इस विकेट पर सभी के लिए कुछ न कुछ था। धोनी ने कहा कि हमारे टॉप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की। हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के सवाल पर धोनी ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि हर किसी को बल्लेबाजी का मौका मिले। धोनी से जब पूछा गया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी का मौका काफी देर बाद दिया, क्या वह नए प्रयोग कर रहे थे? इस पर धोनी ने हंसकर जवाब दिया कि भारतीय क्रिकेट में ऐक्सपेरिमंट करना मना है, हां मैं नई चीजें जरूर ट्राइ कर रहा था।