लंदन। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान पर अपने देश के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है और कहा है कि ‘तहरीक-ए-तालिबान’ क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
यहां रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टिट्यूट में ‘राजनीतिक हिंसा के पांचवे दौर’ विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में गनी ने शांति वार्ता में थोड़ी सी प्रगति और अफगानिस्तान में विदेशी लड़ाकों की मौजूदगी पर निराशा जताई।
उन्होंने कहा, ‘मेरे देश में कौन लड़ता है? चीनी, चेचन्य, उजबेक, ताजिक, लेकिन निश्चित तौर पर सबसे बड़ी तादाद में पाकिस्तान से गतिविधि हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मूलभूत मुद्दा पाकिस्तान के साथ शांति है। हमारे खिलाफ अघोषित युद्ध है। उन्होंने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान क्षेत्र के लिए खतरा बन रहा है।