रेयकजाविक (आईसलैंड)। ‘पनामा पेपर्स’ वित्तीय दस्तावेज लीक के बाद पहली बड़ी राजनीतिक घटना के तहत आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी।
प्रोग्रेसिव पार्टी के उप नेता और कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन ने एक सीधे प्रसारण में बताया, प्रधानमंत्री ने (अपनी पार्टी के) संसदीय समूह की बैठक में कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देंगे और मैं इस पद को संभालूं।
आरोप है कि पीएम गुनलाउगसन और उनकी पत्नी ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक कंपनी खड़ी की थी। ऐसा पनामा के एक लॉ फर्म की मदद से किया गया। इन खबरों के चलते संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की जाने लगी थी। गुनलाउगसन ने सोमवार दोपहर कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और पनामा दस्तावेज लीक में कुछ भी नई सूचना नहीं है।