मुंबई। सनी देओल इस साल दिवाली के बाद बेटे करण देओल (रॉकी) की पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। पुख्ता सूत्रों ने बताया है, ‘पिछले दो साल में सनी ने 50 से ज्यादा स्क्रिप्ट देखी हैं। इनमें से एक कहानी उन्हें पसंद आई जिस पर लेखकों की बड़ी टीम काम कर रही है। ये रोमांस और एक्शन से भरपूर होगी। ऐसी जो आज के युवाओं से कनेक्ट करे।’
कहानी की फाइनल सिटिंग सनी 20 फ़रवरी के बाद खुद करेंगे। फिर कहानी पूरी करने की समय सीमा लेखकों को 30 मई तक मिली है। इसके बाद सनी प्री-प्रोडक्शन और शूटिंग लोकेशन देखने निकल जाएंगे। तीन-चार महीने का समय तैयारियों में लगेगा और दिवाली के बाद शूटिंग प्रारंभ की जाएगी।
एक सूत्र ने बताया कि करण इस समय फिटनेस पर काम कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने विदेश में ट्रेनिंग ली थी। वे हिंदी फिल्मों के हीरो की छवि मुताबिक, मसल्स और एब्स बना रहे हैं। एक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं। सनी ने इस फिल्म के लिए रॉ एक्शन प्लान किया है जिसे करण खुद करेंगे। कहानी का नाम फिलहाल PPDKP (पल पल दिल के पास) रखा गया है। ये नाम करण के दादा धर्मेन्द्र की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ (1973) के एक हिट गाने की याद दिलाता है।
सनी ने बताया, ‘करण की फिल्म मैं ही डायरेक्ट करूंगा। मेरी और बॉबी की डेब्यू फिल्में रोमांटिक कहानियां ही थी। करण का डेब्यू भी वही होगा।’ एक्शन के बारे में बोले, ‘रियल एक्शन लाएंगे। करण आज के युवाओं की तरह फिटनेस को लेकर सजग है। अब फिल्म की बात है तो एक्स्ट्रा तैयारी लाजिमी है। वो फुटबॉल खेलता है, जिम जाता है, स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहा है। हमारी अन्य फिल्मों की तरह इसमें भी एक्शन ठूंसा हुआ नहीं होगा।’
‘थोड़ा ब्रेक लेकर मैं करण की फिल्म पर काम शुरू करूंगा। कहानी लगभग तय है। थोड़ी कमी-बेशी है जिस पर काम करेंगे। बदलाव तो मेकिंग के दौरान भी होते हैं लेकिन बेसिक लाइन आप तय कर लो तो कहानी की लय बनी रहती है। इसी साल हम शूटिंग शुरू कर देंगे।’