मीरपुर। भारत ने एशिया कप टी20 मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बना ली है। मैच के बाद धोनी ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता बहुत जरूरी है। धोनी ने कहा, ‘हमनें पिछले 10 में से 9 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है। हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन किया है।
धोनी ने युवराज सिंह के प्रदर्शन की भी तारीफ की। युवराज आज अपने रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने 18 गेंदों पर 35 रनों की शानदार पारी खेली। धोनी ने कहा कि युवराज की पारी न केवल इस मैच के लिए बल्कि टीम के लिए भी अच्छी थी। धोनी ने कहा कि युवराज को इस रंग में बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा रहा।
बांग्लादेश में एशिया कप के लिए इस्तेमाल की जा रहीं पिचों पर नाराजगी जता चुके धोनी ने इस पिच पर संतुष्टि जताई। धोनी ने कहा कि यह विकेट अन्य विकेटों के मुकाबले हार्ड थी लेकिन यह भी काफी सॉफ्ट थी। इसकी वजह से बॉल ग्रिप हो रही थी। कुल मिलाकर यह एक ऐसा विकेट था जो शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर रहा था लेकिन बाद में इस पर बल्लेबाजी काफी आसान हो गई थी।