नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को शुक्रिया कहा है। आए दिन केंद्र और दिल्ली सरकार की आपस में ठनी रहती है। केंद्र की बीजेपी सरकार से सीएम अरविंद केजरीवाल की भी अक्सर ही नाराजगी बनी रहती है, लेकिन सोमवार को उनका मिजाज बदला हुआ नजर आया।
Thank u army, thank u centre for securing munak canal back. Great relief for delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2016
हरियाणा में उग्र हुए जाट आंदोलन के कारण दिल्ली में बने जल संकट और मुनक नहर से पानी की आपूर्ति दोबारा बहाल करने की चिंता में फंसे केजरीवाल ने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है। यह पहला मौका है जब सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया सेना। शुक्रिया केंद्र सरकार कि आपने मुनक नहर को वापस नियंत्रण में ले लिया। यह दिल्ली के लिए बड़ी राहत है।’
मालूम हो कि आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुनक नहर में तोड़-फोड़ कर पानी आपूर्ति का रुख बदल दिया था। इसके बाद से ही दिल्ली में जल संकट बना हुआ था। रविवार को हरियाणा सरकार ने नहर पर नियंत्रण के लिए अर्धसैनिक बल को भेजा। नहर की मरम्मत की जा रही है। दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली को कुछ पानी मिलने की उम्मीद जताई है।