नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कवि कुमार विश्वास ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को चिट्ठी लिखकर संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु पर अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है। शुक्रवार को ही दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने महबूबा मुफ्ती से पूछा था कि क्या वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भारत माता की जय बोलेंगी?
इसी को लेकर कुमार विश्वास ने चिट्टी में लिखा है, ‘हमें सूत्रों से पता चला है कि आप ने इस नई सरकार के लिए राष्ट्रद्रोही अफजल पर पुराना स्टैंड बदल लिया है।’
पढ़ें चिट्ठी…
अंत में कुमार विश्वास ने उनको सरकार बनाने की अग्रिम बधाई देते हुए, मीडिया में अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है।
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर बधाई देते हुए मैंने महबूबा मुफ़्ती जी को एक पत्र लिखा है, जिसमे बधाई के… https://t.co/NkE0uSgZUN
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 26, 2016
महबूबा मुफ्ती के नाम .@DrKumarVishwas का पत्र।#SpeakUpMehboobapic.twitter.com/FrSmk5OVh9
— Aam Aadmi Party- AAP (@AamAadmiParty) March 26, 2016