
– आजम खान ने कहा कि नेताजी को तय करना है कि किसे दिल में रखना है और किसे नहीं।
– मुलायम के बर्थ-डे पर आजम ने अमर सिंह को कूड़ा बताया था।
– आजम और अमर सिंह के बीच छत्तीस का रिश्ता रहा है।
मुलायम ने क्या कहा था?
– मुलायम सिंह ने कहा था कि अमर सिंह भले ही दल में न हों, लेकिन वह हमेशा दिल में रहते हैं।
– अमर के जन्मदिन पर मुलायम ये भी बोले थे कि अमर सिंह को पार्टी से निकाला नहीं गया था।
अमर सिंह भी साध चुके हैं निशाना
– अमर सिंह ने बीते दिनों कहा था कि उन्हें आजम खान से खतरा है।
– अमर ने कहा था कि सपा के एक कद्दावर नेता की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किया गया।