लखनऊ /रामपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मुलायम सिंह के अमर सिंह पर दिए गए बयान को लेकर तंज कसा है। शनिवार को आजम ने कहा कि मुलायम सिंह सर्वेसर्वा हैं। जिसे चाहें ले सकते हैं और निकाल सकते हैं।
– आजम खान ने कहा कि नेताजी को तय करना है कि किसे दिल में रखना है और किसे नहीं।
– मुलायम के बर्थ-डे पर आजम ने अमर सिंह को कूड़ा बताया था।
– आजम और अमर सिंह के बीच छत्तीस का रिश्ता रहा है।
मुलायम ने क्या कहा था?
– मुलायम सिंह ने कहा था कि अमर सिंह भले ही दल में न हों, लेकिन वह हमेशा दिल में रहते हैं।
– अमर के जन्मदिन पर मुलायम ये भी बोले थे कि अमर सिंह को पार्टी से निकाला नहीं गया था।
अमर सिंह भी साध चुके हैं निशाना
– अमर सिंह ने बीते दिनों कहा था कि उन्हें आजम खान से खतरा है।
– अमर ने कहा था कि सपा के एक कद्दावर नेता की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किया गया।