Breaking News

RSS समारोह में प्रणब मुखर्जी के शामिल होने पर बोले अहमद पटेल- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी प्रणब दा

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. उनके आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने से उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी और कांग्रेस के कई बड़े नेता नाखुश हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी के बाद अब गुजरात में पार्टी के बड़े नेता और सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने भी अपनी नाराजगी जताई है. अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

वहीं प्रणब मुखर्जी कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों की नाराजगी के बीच आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं. वो यहां आरएसएस के शैक्षिक पाठ्यक्रम का तृतीय शिक्षा वर्ग पास करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस पूरे मामले में कुछ दिन पहले ही प्रणब मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘मुझे जो भी कहना है, वो नागपुर में 7 जून को कहूंगा.’

उन्होंने कहा था कि की आरएसएस कार्यक्रम को लेकर मुझे कई चिट्ठियां मिली हैं. कई फोन कॉल्स आए हैं. मैंने अब तक किसी को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जो भी बोलना होगा, वो 7 जून को बोलूंगा.’