Breaking News

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार पर लगा ब्रेक

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के Q1FY24 कमजोर नतीजों और वृद्धि पूर्वानुमान में कमी ने प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की भारी कमोजरी के साथ 66,684.26 अंक पर बंद, निफ्टी 201.85 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,979.15 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ ऑटो, मीडिया को छोड़ बाकी सारे इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है। आज के गिरानट के चलते शेयर बाजार में निवेशको को करीब 1.61 लाख करोड़ रूपये का घाटा हुआ है।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर LT के शेयर 3.91 फीसदी के उछाल के साथ, ONGC में 1.94 फीसदी, NTPC में 1.04 फीसदी, SBIN में 0.81 फीसदी की TATAMOTORS में 0.71 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर INFY में 7.81 फीसदी, HINDUNILVR में 3.60 फीसदी, HCLTECH में 3.17 फीसदी, WIPRO में 3.08 फीसदी और RELIANCE में 2.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।