Breaking News

समर में स्किन को कूलिंग रखने के लिए जाने कौन से फेस मास्क का करें इस्तेमाल

जब गर्मी का मौसम आता है तो उसका असर सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन पर भी नजर आता है। इस मौसम में सन टैन से लेकर हीट रैश तक कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इतना ही नहीं, अत्यधिक गर्मी के कारण स्किन में जलन का भी अहसास होता है। ऐसे में स्किन पर कूलिंग फेस मास्क लगाकर आप अपनी स्किन को ठंडक का अहसास दिला सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कूलिंग फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो समर में आपकी स्किन का ख्याल रखेंगे-

खीरे और एलोवेरा जेल से बनाएं मास्क

खीरा आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाता है। वहीं, एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग और सूदिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है। आप इन दोनों इंग्रीडिएंट की मदद से एक बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर सकते हैं।

 

आवश्यक सामग्री- 

– 1/2 खीरा

– एक चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल का तरीका-

– सबसे पहले खीरे को कद्दूकस या ब्लेंड कर लें।

– अब आप इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।

– अपने फेस को क्लीन करके इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

– अंत में, ठंडे पानी की मदद से अपना चेहरा धो लें।

पुदीना और दही से बनाएं मास्क

जहां पुदीना आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाता है, वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड रंगत को निखारने और आपकी स्किन को अधिक ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है।

 

आवश्यक सामग्री- 

– दो से तीन बड़े चम्मच दही

– मुट्ठी भर ताज़े पुदीने के पत्ते

 

इस्तेमाल का तरीका-

– सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे दही के साथ मिक्सर कर लें।

– अब अपने फेस को क्लीन करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

– करीबन 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी की मदद से धो लें।

 

ग्रीन टी और शहद का मास्क

ग्रीन टी एंटीऑक्सिडेंट रिच होती है और स्किन पर एक कूलिंग इफेक्ट डालती है। वहीं शहद स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। आप इसकी मदद से बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर सकते हैं।

 

आवश्यक सामग्री-

– 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी

– 1 बड़ा चम्मच शहद

 

इस्तेमाल का तरीका-

– सबसे पहले ग्रीन टी को 5 से 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।

– पत्तियों को छान लें और पेस्ट बनाने के लिए चाय को शहद के साथ मिलाएं।

– आप इसे अपने चेहरे पर बार-बार लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

– ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।