Breaking News

रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज जीतने के लिए भारत उतरेगा मैदान में

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शनिवार को बर्मिंघम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी। दूसरा मैच जीतने की सोच के सात भारत सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगा। पहले मैच में टीम इंडिया बी के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरे मैच में अब टीम में बदलाओं किए गये हैं। पहले मैच से गायब रहे विराट कोहली की भी टीम में वापसी हो रही हैं। भारत विजयी प्लेइंग इलेवन को बदल रहा है, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी T20I टीम में शामिल होंगे।

पांच महीने बाद विराट की टी20 में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 9 जुलाई को शाम 7 बजे दूसरे मैच होने वाला है। पांच महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर लंबे खराब फॉर्म से निजात पाने का भारी दबाव होगा। कोहली ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में खेला था। अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ आईपीएल में टी20 क्रिकेट खेला लेकिन उसमें भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम की रोटेशन नीति के तहत कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को समय समय पर आराम दिया जाता है।

पहले मैच में शानदार खेलने वाले खिलाड़ियों का क्या करेंगे कप्तान?

उनकी जगह दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया और उसके फॉर्म को देखते हुए उसे टीम से बाहर कर पाना मुश्किल होगा। कोहली के क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हुड्डा ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 17 गेंद में 33 रन बनाये। अगर उन्हें बरकरार रखा जाता है तो कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना होगा। ऐसे में ईशान किशन को बाहर रहना होगा। कोहली ने टी20 में आखिरी अर्धशतक पारी की शुरूआत करते हुए ही बनाया था। कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में भी ब्रेक दिया गया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो मैच इस प्रारूप में उनके भविष्य को देखते हुए काफी अहम होंगे।

विराट कोहली पर होगा दबाव!

कोहली अपने आप को कई बार साबित कर चुके हैं लेकिन युवा खिलाड़ियों के बेखौफ खेल को देखते हुए उन्हें फिर अपने चिर परिचित रंग में लौटना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित की वापसी हुई है जो कोरोना संक्रमण के कारण टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले मैच में पारंपरिक अंदाज में नहीं खेला चूंकि विश्व कप में खराब प्रदर्शन की वजह यह भी थी। पावरप्ले में 66 रन बने और विकेट गिरने के बावजूद भी तेजी से रन बनते रहे। भारत को हालांकि ‘फिनिशिंग’ पर काम करना होगा। कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर भी टी20 टीम से जुड़ गए हैं। पहले मैच में भारत को एक बल्लेबाज की कमी खली हालांकि टीम ने 198 रन बने। अक्षर पटेल की जगह आये जडेजा से बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है। भुवनेश्वर कुमार ने नयी गेंद से प्रभावित किया और अब बुमराह भी उनके साथ जुड़ जायेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी नयी टीम

इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप का पदार्पण सफल रहा लेकिन वह अगले दो मैचों में टीम में नहीं है तो उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। रोहित को क्षेत्ररक्षण में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम पहले मैच की हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। पहली गेंद पर आउट हुए कप्तान जोस बटलर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टीमें : इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और डेविड विली। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अावेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक। मैच का समय :शाम सात बजे से।