Breaking News

अगर स्कूल में पिटाई ना होती तो आज यहां ना खड़े होते: सलमान खान

बचपन में मां बाप की डांट फटकार और पिटाई भले ही बच्चों को बुरी लगती हो, लेकिन यही डांट फटकार उन्हें आगे चलकर एक काबिल इंसान बनाती है। इसी तरह से शिक्षक की भूमिका हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्कूल में शिक्षक से पिटाई भले ही उस समय बच्चों को थोड़ा अनुचित लगे, लेकिन आगे चलकर यही उनको एक मजबूत इंसान बनाती है। फिल्म ‘फर्रे’ के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि स्कूल में उनकी बेत से खूब पिटाई होती थी।
Tiger 3 Star Salman Khan Used to be beaten in school days Actor Says because of that I am standing here today
बचपन में मां बाप की डांट फटकार और पिटाई भले ही बच्चों को बुरी लगती हो, लेकिन यही डांट फटकार उन्हें आगे चलकर एक काबिल इंसान बनाती है। इसी तरह से शिक्षक की भूमिका हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्कूल में शिक्षक से पिटाई भले ही उस समय बच्चों को थोड़ा अनुचित लगे, लेकिन आगे चलकर यही उनको एक मजबूत इंसान बनाती है। फिल्म ‘फर्रे’ के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि स्कूल में उनकी बेत से खूब पिटाई होती थी।
Tiger 3 Star Salman Khan Used to be beaten in school days Actor Says because of that I am standing here today

दरअसल, फिल्म ‘फर्रे’ स्कूल में  परीक्षा के दौरान होने वाले चीटिंग पर आधरित पर आधरित है। किस तरह से स्कूल के बच्चे चिट का सहारा लेकर नकल करते हैं, इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलीजेह हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के कलाकारों से उनके स्कूल के दिनों के अनुभव के बारे में पूछा गया। सबने अपने अपने अनुभव शेयर किए। प्रसन्ना बिष्ट ने कहा कि उन्होंने स्कूल में चीटिंग केस के मामले में मदद की थी। जेन शॉ ने कहा कि वह तो एक बार फेल हो गए थे।
सलमान खान ने कहा, ‘पढ़ाई लिखाई में  मैं भी अच्छा नहीं था। जिसकी वजह से घर पर भी डांट पड़ती थी और स्कूल में तो जमकर पिटाई होती थीं। पीठ  से लेकर जंघा तक बेत के ही निशान होते थे। लेकिन आज अगर यहां खड़ा हूं तो उसी की वजह से खड़ा हूं। घर की डांट और स्कूल की मार हमें  जीवन में आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाती है। इसलिए घर और स्कूल की डांट फटकार और मार को दिल पर नहीं लेना चाहिए।’
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म दीवाली के दिन 12 नवम्बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को सलमान खान के फैंस खूब उत्साहित हैं, वहीं इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के आगे कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।