Breaking News

गोरखपुर को मिलेगी 114 करोड़ रुपए के नए विकास कार्यों की सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) गोरखपुर को विकास के नक्शे पर लगातार निखार रहे है। CM योगी रविवार को 114 करोड़ रुपए के नए विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री रविवार को भाटी विहार कॉलोनी में शाम करीब 4 बजे से प्रस्तावित समारोह में मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, 63 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प समेत 89 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 74.95 करोड़ रुपए की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आठ, 26.92 करोड़ रुपए की लागत वाली नगर निगम की 24 तथा 12.12 करोड़ रुपए की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 57 परियोजनाएं शामिल हैं। सीएम योगी द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद जीडीए जिन विकास कार्यों को कराएगा उनमें सबसे अहम गोरखनाथ मंदिर के आगे भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण है। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए छह करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। करीब दो एकड़ में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार है।

जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोटर्, इंडोर बैडमिंटन कोटर्, लॉन टेनिस कोटर्, वॉलीबॉल कोटर् तथा टेबिल टेनिस कोटर्, शूटिंग रेंज बनाया जाएगा। क्रिकेट खिलाड़यिों के अभ्यास के लिए नेट की भी सुविधा मिलेगी। यहां भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा। कॉम्प्लेक्स के मल्टी परपज हाल में स्क्वैश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की व्यवस्था कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी 23 जुलाई को रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे। जीडीए की ओर से बनवाई जाने वाली इस रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत आएगी। जीडीए 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प कराएगा। नगर निगम की शिलान्यास वाली 24 विकास परियोजनाओं में सड़क, नाली, कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण तथा डस्ट मैनेजमेंट कार्यों के साथ 10 करोड़ रुपये की लागत से एकला बंधे पर लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) के निस्तारण का कार्य भी सम्मिलित है। जबकि डूडा की शिलान्यास वाली परियोजनाएं सड़क व नाली निर्माण से संबंधित हैं।