Breaking News

चुनाव आयोग आज कर सकता है नागालैंड.मेघालय और त्रिपुरा में चुनावी तारीखों का का ऐलान

नई दिल्ली आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयेाग आज प्रेसवार्ता करने वाला है। संभव है कि चुनाव आयोग नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करे। इसको लेकर चुनाव आयोग दोपहर 2:30 बजे प्रेसवार्ता करेगा।

कयास लगाए जा रहे हैं कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में इस बार भी चुनाव आयोग एक साथ चुनाव करा सकता है। आयोग ने तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अब कभी भी इन राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए आयोग तारीखों का एलान कर सकता है। आयोग ने तीनों राज्यों की 180 विधानसभा सीटों पर प्रशासनिक और जमीनी चुनावी तैयारियों का आकलन कर उन्हें अमली जामा पहना दिया है। इनकी विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है।

इस साल नौ राज्यों में होने हैं चुनाव
मालूम हो कि इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल है। इसके ठीक बाद अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होना है।