Breaking News

सीएम योगी ने कहा. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में किसी गरीब का न हो नुकसान, माफियाओं का हो सफाया

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रदेश में चलने वाले अभियान में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान गरीबों को प्रताड़ित नहीं किया जाए जबकि माफियाओं का समूल नाश किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि माफिया के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। इस दौरान किसी गरीब को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए। अपराधियों और कानून तोड़ने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए जबकि गरीबों के प्रति संवेदनशील तरीके से कार्रवाई की जाए।

गरीबों के लिए विधिवत पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी अधिकारी के विरुद्ध किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ अनावश्यक प्रताड़ना की शिकायत आती है तो उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिर्फ पेशेवर माफिया व अपराधियों पर हो। किसी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर न चलाया जाए।